कम बजट में यह फ़ोन मिलता है । इसमें बड़ी डिस्प्ले दिया गया है जिससे आप वीडियो और रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकते हैं ।
यह फोन बुजुर्गों और स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों के पढ़ाई के लिए भी अच्छा है, क्योंकि यह बेहद कम कीमत में उपयोगी है ।
डिस्प्ले
इसका डिस्प्ले 6.67 inches का HD रेसोलुशन वाला IPS डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 hz है । इसका रेसोलुशन 720 x 1600 pixels का है।
कैमरा
इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, वीडियो रिकॉर्डिंग आप फुल एचडी 30 एफसी पर इस कैमरा से कर सकते हैं ।
सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है ।
प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर हेलिओ g50 दिया गया है। इसमें चार वैरिएंट्स उपलब्ध है, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM, 128GB 3GB RAM, 128GB 4GB RAM ।
बैटरी
इसमें 5000 mah की बैटरी है और चार्ज करने के लिए 15W का चार्जर दिया गया है।
लुक
इसका फ्रेम प्लास्टिक का बना है और पीछे भी प्लास्टिक बैक दिया गया है। फ़ोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।
यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, Glittery White, Lime Green, Startrail Black।
यह भी देखे- iQOO 13 5G: सबसे तेज़ Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 144HZ डिस्प्ले