WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

क्या है पीएम विश्वकर्म योजना

पीएम विश्वकर्मा योजना, भारत सरकार का कारीगर और कलाकारों के व्यवसाय में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्कीम है, जिसे उन्होंने 17 सितंबर 2023 को शुरुआत की थी।

इसके तहत 18 विभिन्न प्रकार के कारीगर और कलाकारों को उनके काम के लिए टूल्कित या सहायता राशि सीधे उनको दिए जा रहे हैं जिसकी मदद से वह अपने काम को बेहतर ढंग से कर सके।

कौन इस स्कीम का लाभ उठा सकता है?

इस योजना में ऐसे कारीगर और कलाकार लाभ उठा सकते हैं जो अपने हाथों से या औजार से काम करते हैं । कल 18 अलग-अलग श्रेणी से कारपेंटर, लोहार, सोनार, नाव बनाने वाला, रक्षा कवच बनाने वाला, ताला बनाने वाला, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, जूते सीने वाला, राजमिस्त्री, टोकरी/झाड़ू/चटाई बनाने वाला, खिलौने बनाने वाला, बाल काटने वाला, मालाकार, धोबी, दर्जी औरमछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल है।

क्या फायदा है इस योजना का?

अगर आप किस 18 श्रेणियां में आते हैं तो आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए इससे आपकी कौशलता और बढ़ेगी और आपको सहायता राशि या आपके व्यवसाय से जुड़े टूल किट भी दिए जा रहे हैं।

  • कलाकार और कारीगरों को इसके तहत सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड दिया जा रहा है जिससे उनको पहचान मिलती है।
  • इसके तहत आप 5 से 7 दिन की अपने व्यवसाय का ट्रेनिंग ले सकते हैं साथ ही एडवांस ट्रेनिंग 15 या उससे ज्यादा दिनों की भी दी जा रही है जिसमें आपको ₹500 प्रतिदिन राशि भी मिल रही है।
  • ट्रेनिंग शुरू होने से पहले 15000 रुपए तक इलेक्ट्रॉनिक वाउचर के रूप में सहायता राशि भी प्राप्त होती है, जिससे आप अपने व्यवसाय से जुड़े औजार खरीद सकते हैं।
  • इसके तहत आपको 3 लाख तक का बहुत ही कम ब्याज दर पर यानी 5% की ब्याज परको बिना किसी ग्रांटर के लोन भी मिलता है, यह दो किस्तों में आपको दिया जाएगा, पहले ₹100000 उसके बाद दूसरी किस्त में बाकी के दो लाख दिए जाते हैं। दूसरा किस्त उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो की एडवांस ट्रेनिंग करते हैं और पहली किस्त के बाद अपना लोन अकाउंट को सही से रखते हैं और डिजिटल ट्रांजेक्शन को भी अपनाते हैं।
  • हर डिजिटल ट्रांजेक्शन पर आपको एक रुपए मिलेंगे जो की अधिकतम 100 ट्रांजैक्शन तक महीने के लिए याद रहेगा यह कुल राशि आपके बैंक अकाउंट में आपको सीधे प्राप्त होंगे। 
  • आपको आपके लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग में भी सहायता सरकार करेगी इसके लिए आपको सर्टिफिकेट, आपकी प्रचार में मदद, e-कॉमर्स वेबसाइट में आपके उत्पाद को डालने में मदद के साथ अंतरिक्ष के सेआपके व्यवसाय को बढ़ाने मेंसरकार मदद करेगी ।

विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी योग्यता

  • कारीगर और कलाकार जो कि हाथ या औजार से काम करते हैं, खानदानी पेशा या खुद का वह व्यवसाय हो, वे सब इस योजना में पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • पंजीकरण के दिन लाभार्थी का आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। 
  • पिछले 5 वर्षों में इसी के तरह किसी अन्न लोन या परियोजना में आप लाभ लिए हुए नहीं होना चाहिए जो केंद्र या राज सरकार के द्वारा निकाली गई हो।
  • पंजीकरण के समय लाभार्थी जिस श्रेणी के अंदर आता है जैसे लोहार या सोनार या 18 किसी भी प्रकार के व्यवसाय में जो कि ऊपर दिया गया है उसमें वह काम कर रहा हो।
  • इस योजना में परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य लाभ उठा सकता है, इसमें परिवार का मतलब है पति-पत्नी और उसके बिना शादी-शुदा बच्चे। 
  • अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में काम करता है तो यह परियोजना में वह और परिवार का अन्न सदस्य लाभ नहीं उठा सकता।

कैसे इस परियोजना के लिए आप पंजीकरण कर सकते हैं?

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको भारत सरकारका पीएम पुरस्कार मां योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देनी होगी और पंजीकरण करना होगा।

जरुरी दस्तावेज इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए?

  • इसके तहत आपको अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर देने होंगे। 
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड डिटेल्स देने होंगे। 
  • अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले आपको बैंक अकाउंटअपने नाम पर खुलवाना होगा।
  • इसके अलावा विभिन्न कारीगर और कलाकारों को अपने व्यवसाय से संबंधित अन्य दस्तावेज आवश्यकता के अनुसार देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *