उदयपुर शहर राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 415 किलोमीटर दक्षिण की तरफ मौजूद है और यह मेवाड़ की राजधानी रह चुकी है। इसे राजा उदय सिंह ने बनवाया था जब अकबर ने उनकी राजधानी चित्तौड़गढ़ को कब्जा कर लिया था।
1. City Palace, Udaipur
उदयपुर का सिटी पैलेस लगभग 400 वर्ग वर्ष में बनकर तैयार हुआ थाऔर इसकी नीव महाराज उदय सिंह ने रखी थी।
उदयपुर सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे बड़ा सिटी पैलेस है और इसे एक पहाड़ के ऊपर बनाया गया है जिससे उदयपुर शहरका अच्छी तरह से दृश्य यहां से देखने को मिलता है ।
सिटी पैलेस यह वही जगह है जहां से महाराज अपनी पूरी किंगडम का शासन करते थे और इससे कई सालों में बनाया गया था ।
सिटी पैलेस के अंदर लगभग 11 अलग-अलग छोटे पैलेस है जिसे लगभग 1959 से लगभग 22 अलग-अलग महाराणाने बनवाया था । बाहरी आर्किटेक्चर लगभग 244 मीटर ज्यादा लंबा है और 30.4 मीटर ऊंचा है।
अंदर में सभी पैलेस एक दूसरे सेजुड़े हुए हैं कई सारे चौक और कॉरिडोर के सहायता से।
इनमें से दो पैलेस को होटल में तब्दील कर दिया गया है।
2. Lake Pichola
यह उदयपुर का सबसे मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है और यहां काफी सारे द्वीपरेस्टोरेंट होटलमौजूद है। यह तीन माल लंबा और दो मिले चौड़ा है और तालाब की गहराई लगभग 30 फिट है । यहां आप वोट राइट भी कर सकते हैं जिसकी शुल्क ₹400 बड़ों के लिए और बच्चों के लिए ₹200 है वहीं आप सूर्यास्त के टाइम अगर वोट राइट करेंगे तो इसका चार्ज ₹700 बच्चों के लिए ₹400 देने होंगे।
यहां चार द्वीप मौजूद है जो की Jag Niwas, Jag Mandir, Mohan Mandir और Arsi Vilas है।
जग निवास को एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है वही जग मंदिर में आपको लेक पैलेस देखने को मिलेगा।
मोहन मंदिरवह जगह है जहां से महाराणावार्षिक त्यौहार को देखा करते थे और अर्शी विलास में गोला बारूद रखा जाता था ।
3. Bagore Ki Haveli
यहां आपको बड़ी सी आंगन, झरोखा, बालकनी, फव्वारा देखने को मिलेंगे जहां शाही परिवार रहा करते थे। इस हवेली में कल 138 कमरा है जिसमेंकांच का बारीक काम किया गया है वह की बहुत ही सुंदर लगते हैं साथ ही आपको मुरल पेंटिंग्स देखने को मिलेंगे ।
जैसे ही आप हवेली के अंदर घुसते हैं एक बड़ा सा फवारा आपका स्वागत करता है इस हवेली में तीन चौक है हुआ चौक नील चौक और तुलसी चौक ।
आप यहां सेविभिन्न प्रकार के टर्बन और लेडिस के कपड़े खरीद सकते हैं।
हवेली के अंदर एक पपेट म्यूजियम भी है जहां पर विभिन्न प्रकार के पपेट्सदेख सकते हैं। एक क्षेत्र में पपेट के रूप में राजा रानीऔरएन दरबार के कर्मचारियों को पपेट के रूप में दिखाया गया है, जिसमें घोड़ा हाथी समेत उन चीजों को भी पपेट से दर्शाया गया है जो की विभिन्नआकर के हैं।
इस हवेली में भारतीय नागरिकके प्रवेश के लिए ₹60 देने होते हैं और बच्चों के लिए ₹30 साथी विदेशी पर्यटकों के लिए ₹100 और विदेशी बच्चों के लिए ₹50 एंट्री चार्ज है। कैमरा के लिए डेढ़ सौ रुपए अलग से देने होंगे।
यह हफ्ते के सातों दिन 9:30 से 5:30 बजे तक खुली रहती है।
4. Sajjangarh Monsoon Palace
सज्जनगढ़ पैलेसस फेद संगमरमर से बना हुआ पैलेस है जिसे महाराज सज्जन सिंह नेबनवाना शुरू किया था हालांकि उनकी समय से पहले मृत्यु हो जाने के कारण यह 9 मंजिला वह अपने जीवन काल में उसे नए बनवा पाए थे और बाद में महाराजा फतेह सिंह ने बनवाया था ।
इस पैलेस का हर हिस्सा, झरोखा औरफव्वारा राजस्थान का अद्भुत कलाकार का उदाहरण पेश करता है।
महाराज का परिवार इससेशिकार के लिए इस्तेमाल करता है साथ ही मानसूनलाने वाले बादलों को भी यहां सेदेखा जाता था जिसकी वजह से इस मानसून पैलेस नाम दिया गया।
पैलेस में भारतीय नागरिकों के प्रवेश के लिए 110 रुपए शुल्क है वह विदेशी नाथ के लिए ₹300 प्रवेश शुल्क है।
हर दिन सुबह 9:30 शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है।
5. Shilpgram
शिल्पग्राम एक ऐसी जगह है जहां राजस्थान केपश्चिमी हिस्से सेकलाकारअपने अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन यहां करते हैं जिसकी मदद से आप विभिन्न कलाकारों के कलाकृति एक ही जगह एक साथ देख सकते हैं।
शिल्पग्रामउदयपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर अरावली के पर्वत में स्थित है और यह 70 एकड़ में फैला हुआ है।
यहां आप काफी सारी झोंप्रिया देख सकते हैंजो की मिट्टी और अन्य प्राकृतिक सामग्री से बनाई गई है जिससे गांव में पहले झोपड़ी बना करते थे।
यहां एमपी थियेटर भी है जिसमें लगभग 8000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं यहां पर विभिन्न तरह के त्यौहार मनाया जाते हैं।
कल के आखिर में 10 दोनों का शिल्पग्राम त्यौहार बहुत ही प्रसिद्ध है जिसके लिए देश भर के कोने-कोने से आर्टिस्ट यहां आते हैं, इसलिए इन दिनों मेंयहां जाना सबसे बेहतरीन माना जाता है।
हालांकि यह सप्ताह के सभी दिन खुले रहते हैं और आप यहां सुबह 11:00 बजे से 7:00 तक जा सकते हैं, स्मार्ट बाजारसिर्फ दोपहर में खुला रहता है।
प्रवेश शुल्क भारतीय नागरिकों और बच्चों के लिए ₹30 और ₹15 है वही विदेशियों के लिए ₹50 प्रवेश शुल्क रखा गया है ।