अगर आप एक प्रीमियम फोन देख रहे हैं, जिसमें जबरदस्त कैमरा, एक अच्छा तेज प्रोसेसर और बढ़िया डिस्प्ले हो तो यह फोन आपके लिए है। इसमें फ्लैगशिप लेवल का प्रोसीजर सहित बेहद ही खास खूबी मौजूद है।
डिस्प्ले और बॉडी
इसका डिस्प्ले 6.78 inches का है, इसका पिक ब्राइटनेस 4500 नेट है। रिफ्रेश रेट 120 हार्ट है और यह डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।
फोन ip68 या 69 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन का बॉडीअल्युमिनियम फ्रेम से बना हुआ है। पीछे और आगे दोनों जगह गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
इसका वजन लगभग 215 ग्राम के आसपास है।
कैमरा
मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हैजो इस सपोर्ट के साथ आता है, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप तेरी फोटो लेंस भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप 3X ऑप्टिकल जूम करके फोटो खींच सकते हैं इसमें भी वह सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का एक तीसरा कैमरा भी है जो की अल्ट्रा वाइडसेंसर के साथ आता है।
वीडियो रिकॉर्डिंग आप में कैमरा से 4K 30 या 60fps पर कर सकते हैं, या फुल एचडी पर 30-60 या 240 एफसी भी EIS के साथ या सपोर्ट करता है।
सेल्फी कैमरा32 मेगापिक्सल का है। इससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग 4K ऐट 30 एफसी 60fps पर कर सकते हैं, वही फुल एचडी पर भी 30 या 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
प्लेटफार्म
प्लेटफार्म की अगर बात करें तो इसमें मीडिया टेक डायमंड सिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है। अंतूतू स्कोर 2.5 मिलियन के आसपास आता है।
फोन में कलर OS 15 दिया गया है, जो कि एंड्रायड 15 पर स्थित है।
स्टोरेज
स्टोरेज स्पेस कि अगर बात करें तो फोन में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 512 जीबी या फिर 1tb इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट्स उपलब्ध है। वही राम में 12 जीबीके साथ 16GB राम वाला वेरिएंट उपलब्ध है।
स्टोरेज टाइप इसमें अफ्स 4.0 दिया गया है।
यह भी देखे- Xiaomi Redmi Note 14 Pro+: 90w फ़ास्ट चार्जर, 6200 mAh बैटरी