WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ उठाकर आप अपने बेटी का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं, इसके लिए आपको 50000 रुपए की राशि मिलेगी। इस लेख में आपको आवेदक से जुड़ी जानकारी और उद्देश्य के साथ-साथ पात्रता समेत पूरी जानकारी मिलेगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
 राज्य राजस्थान
लाभार्थीबालिका जिनका जन्म 1 जुलाई 2016 को या उसके बाद हो
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in

क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजना ?

अगर आप और आपकी बेटी राजस्थान के निवासी हैं तो मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ आप अपने बेटी के लिए उठा सकते हैं, इसके तहत आपको ₹50000 6 किस्तों में दिए जाएंगे जिससे की मदद से आप उसकी पढ़ाई का खर्चा 12वीं तक के लिए उठा सकते हैं। 

इस योजना का लाभ उन सभीलड़कियों को दिया जा रहा है जो 1 जून 2016 के बाद राजस्थान में जन्म ली है।

इस राशि की मदद सेलड़कियोंके प्रति समाज का सकारात्मक नजरिया होगा और उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना उद्देश्य | Mukhyamantri Rajshri Yojana objective

इस योजना का उद्देश्य है

  • लड़कियों का शिक्षा बेहतर हो सके 
  • उनके स्वास्थ्य बेहतर करना और समाज में दर्जा बढ़ाना
  • समाज का लड़कियों के प्रति बेहतरनजरिया बनाना 
  • लड़की और लड़कियों के बीच अंतर कम करना

 योजना के लाभ | Benefits

राशि मिलने का समयराशि का मूल्य
जन्म के समय₹2,500/-
वैक्सीनेशन के 1 साल बाद₹2,500/-
प्रथम कक्षा में दाखिला के बाद₹4,000/-
छठी कक्षा में दाखिला के बाद₹5,000/-
दसवीं कक्षा में दाखिला के बाद₹11,000/-
12वीं कक्षा में दाखिला के बाद₹25,000/-

मुख्यमंत्री राजश्री योजना पात्रता | Mukhyamantri Rajshri Yojana Eligibility Criteria

  • इस योजना का लाभ लेनेवाली लड़की राजस्थान की स्थानीय निवासी होनी चाहिए
  • उसकी जन्म 1 जुलाई 2016 को या उसके बाद होनी चाहिए 
  • लड़की का जन्म सरकारी या ऐसे निजी अस्पताल में होनी चाहिए जो की जननी सुरक्षा योजना से पंजीकृत है 
  • परिवार के बस दो ही लड़कियों को इस योजना से लाभ मिल सकेगा
  • लड़की के माता-पिता के पास आधार कार्ड और बमशाह कार्ड होना आवश्यक है

जरुरी दस्तावेज | Documents Required

  • बमशाह/ आधार कार्ड बच्ची के माता-पिता का
  • बच्ची का आधार कार्ड
  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्ची का स्कूल में दाखिला होने का प्रमाण पत्र 
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • बच्ची का 12वीं का अंक पत्र अगर उपलब्ध हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

भमाशाह कार्ड इस योजना के लिए बनाया गया एक ऐसा कार्ड है जिसमें आपकी जरूरी जानकारी रहती है और यह आपके बैंक अकाउंट से बच्ची केमाता के नाम से जुड़ा रहता है। यह कार्ड की मदद सेमहिला काबायोमेट्रिकपहचान भी होता हैऔरबैंकसे जुड़ेसारे लेनदेनकरने में मदद मिलती है, इसके अलावा योजना का राशि समेत अन्न लाभ सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होता है।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास Bhamashah कार्ड होना आवश्यक हैजिसेकिसी नजदीकी सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल करकेइस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। 

आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिषद, ग्राम पंचायत या कलेक्टर कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

सरकारी कर्मचारी आप से जरूरी जानकारी लेंगे और जरूरी दस्तावेज के साथ आपकी तरफ से आपका आवेदन किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जनकल्याण पोर्टल राजस्थान सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जिसे आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं। 

पेज खोलने के बाद आपको, राजश्री योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सटीक ढंग से भरना होगा, साथ ही आपको जन्म प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर, समेत और जरूरी दस्तावेज जो भी मांगे गए हैं सभी को अपलोड करना होगा, फॉर्म भरने के बाद आपको रिव्यू करके सबमिट कर देना है।

इसके बाद आपको पहली किस्त प्राप्त होगा। 

द्वितीय कैसे आपको टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किया गया मातृ शिशु कार्ड अपलोड करने पर 1 साल के बाद दिया जाएगा। 

ऐसे ही अगली सभी किस्त बच्ची के अलग-अलग कक्ष में प्रवेश करने के बाद उनके प्रमाण पत्र अपलोड करने के बाद माता-पिता या अभिभावक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यह भी देखे- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *