WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

दोस्तों फ्लिप फोन जिसे सैमसंग में काफी पॉपुलर सीरीज माना जाता है अब धीरे-धीरे बाकी काफी सारी कंपनियां इसे ला रही है। पर फ्लिप फोन आम तौर पर काफी महंगे होते हैं और इंफिनिक्स का यह फोन 50000 से भी काम की कीमत पर बाजार में लॉन्च हो चुका है और यह अब तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोंस में से एक है।

बॉक्स में क्या उपलब्ध है?

फोन के बॉक्स में आपको स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टफोन का केस, 70 वाट का फास्ट चार्जर के साथ टाइप ए टू टाइप सी यूएसबी केबल और सम इंजेक्टर पिन मिलता है।

डिज़ाइन

Photo credit- infinixmobiles.in

इसमें दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है ब्लैक और पिंक कलर।

इसका बॉडी मेटल से बना हुआ है और पीछे की तरफ ग्लास बैक दिया।

एक साइड में जहां गोरिल्ला ग्लास विक्टस तू का प्रोडक्शन दिया गया है हमें नीचे साइड में रेल ग्लास 7 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

फोन का भजन लगभग 200 ग्राम के आसपास है।

पोर्ट्स और बटंस की बात करें तो नीचे की तरफ सिम कार्ड ट्रे, टाइप सी यस पॉइंट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन मिलता है। ऊपर की तरफ सेकेंडरी नॉइस कैंसिलेशन माइक दिया गया है। दाएं औरपावर ऑफ बटन जिसके ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और वॉल्यूम बटंस भी उपलब्ध है। 

डिस्प्ले

डिस्प्ले 6.9 इंचेज का फुल एचडी प्लस एलटीपीयू अमोलेड डिस्पले है । डिस्प्ले का रिफ्रेशरेट 10 हज का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 1400 निट्स है। 

स्क्रीन तो बॉडी रेशों इस का 86.1% है.

बाहर का डिस्प्ले3.64 इंचेज काअमोनिया डिस्प्ले हैइसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट का कप ब्राइटनेस 1100 निट्स है। 

इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टर स्कूल का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

एचडीआर वीडियो का सपोर्ट यूट्यूब पर मिलता है वही नेटफ्लिक्स पर फुल एचडी वीडियो तक का सपोर्ट इसमें उपलब्ध है। मल्टीमीडिया के लिए इसमें जेबीएल के तरफ से तुनेड स्पीकर दिए गए हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें मीडियाटेक का डायमंड सिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है जो की 6 नैनोमीटर बेस्ड प्रोसीजर है। 

इस प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है। इस फोन में आप अच्छी गेमिंग कर सकते हैं हालांकि या गेमिंग डेडीकेटेड फोन नहीं है।

इसमें दोस्तों दो विकल्प उपलब्ध है 8GB राम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB राम के साथ जीबी इंटरनल स्टोरेज।  UFS 3.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है।

कैमरा

Photo credit- infinixmobiles.in

पीछे की तरफ main कैमरा 50 MP का है जो कि ois सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया हैबगल में डुअल एलईडी फ्लैश मिलता है। 

सेल्फी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है, इसमें भी ड्यूल एलईडी फ्लैश उपलब्ध है। 

अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो पीछे के कैमरा से आप 4K 30fps, और फुल एचडी पर ,30, 60 या  120 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

सेल्फी कैमरा से भी आप 4K 30 या 60fps का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और फुल एचडी पर 30, 60 या 120 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बैटरी

इसमें 4720 mAh का नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है, इसे चार्ज करने के लिए 70 वाट का वायर चार्जर बॉक्स में ही उपलब्ध है साथ यह फोन 10 वाट का रिवर्स वायर चार्ज भी सपोर्ट करता है।

OS और कनेक्टिविटी

यह फोन में एंड्रॉयड 14 उपलब्ध है जिसे 2 साल का मेजर एंड्राइड अपडेट मिलेगी और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

 कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G वोल्टसपोर्ट, 5Gसपोर्ट, वाई-फाई 6, एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 उपलब्ध है।

काफी सारे AI के फीचर्स आप इस फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आईवॉलपेपर, AI इरेज़र, एवॉइस असिस्टेंट जो की गूगल की gemini AI की मदद से काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *