चंडीगढ़ जो की पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों की राजधानी हैयह दिल्ली से लगभग 229 किलोमीटरउत्तर में स्थित है। यह शहर को आजादी के बाद बसाया गया था इसलिए यह शहर काफी मॉडर्न औरवेल प्लांट शहर भी है।
यह शहर भारत में सबसे ऊंचा ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में शामिल है औरएक समय में से सबसे खुशहाल शहर का भी दर्जा मिल चुका है।
भारत के प्रमुख शहरों से यहां के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवाएं और फ्लाइट सेवाएं उपलब्ध है।
1. Rock Garden of Chandigarh
रॉक गार्डन को नेक चंद सैनी ने 1997 में बनाना शुरू किया था, इसे पूरी तरह सेऔद्योगिक कचरे, घर के कचरे और बेकार चीजों से मनाया गया है।
यह गार्डन शुक्ला तालाब के पास स्थित है और इसके अंदर आपको ढेर सारे स्कल्पचर्स, इंसान के द्वारा बनाए गए झड़ना देखने को मिलेंगे। यह 12 एकड़ में फैला हुआगार्डन है।
इस नेक चांद नेएक फॉरेस्ट एरिया मेंबनाया था जहां पर सरकारइससे पहले इस एरिया कोआम लोगों के लिएबंद कर चुकी थी क्योंकि इसे संरक्षित घोषित किया गया था और चांद के वर्क को इलीगल कहा जा सकता है। उन्होंनेशहर से टूटे-फूटेऔर उन कचरो को रिसाइकल करके यहां पार्क मेंउन चीजों से एक से बढ़कर एकनई तरह के चीज बनाएं जिसे आप यहां जाकर देख सकते हैं। सरकार के साथ आम लोगों को इसके बारे मेंलगभग 18 साल तक पता नहीं चला और चांद अपने इस खुफिया प्रोजेक्ट पर काम करते रहें।
डॉल्स म्यूजियम यहाँ का का एक प्रमुख आकर्षण है जिसके अंदर लगभग 200 डॉल्स खराब कपड़े से बनाए गए हैं जो यहां मौजूद है।
2. M.C. Zoological Park, Chhatbir
चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर दूर से थे या जूलॉजिकल पार्क आज पंजाब का सबसे बड़ा जूलॉजिकल पार्क है जहांअनेकों तरह के जानवर और पेड़ पौधे साथ में अखियां मौजूद है जिन्हें आप देख सकते हैं । इसे 1970 के दौरान बनाया गया था सबसे पहले असम के जूस से कुछ जानकारी यहां ले गए थे उसके बादऔर भी अनेक तरह के जानवर यहां आए।
आज जो में369 मैमल्स 400 पक्षी और 20 रेप्टाइल्स रखे गए हैं।
आप यहांआप सप्ताह के 6 दिनघूमने जा सकते हैं सोमवार को यजू बंद रहता है, बाकी दिनों में सुबह 9:00 बजे से शाम को 5:00 तक यह जो खुला रहता है।
लायन सफारी, डियर सफारी, डायनासोर पार्क, रेप्टाइल हाउस, वाटर हाउस समेत कई आकर्षक जगहजाकर देख सकते हैं।
3. Terraced Garden
टेरेस गार्डन, एक चंडीगढ़ शहर में स्थित एक ऐसा बगीचा है जहां विभिन्न तरह के पेड़ पौधोंलगे हैं। अंदर घुसने के साथ ही आपको रंग बिरंगे फूल औरखुशबू आपका स्वागत करती है। 10 एकड़ में फैला हुआगार्डन है जहां पर आपको सीजनल फ्लावर से लेकरसाल भर हरे रहने वाले पौधे मिल जायेंगे।
म्यूजिकल फाउंटेन भी मौजूद है जो अलग-अलग बॉलीवुड के दोनों परफव्वारा धुन के हिसाब सेआकर बदलता है।
दिसंबर में यहां फ्लावर फेस्टिवल भी होता है जहां ढेर सारेफूल एक साथ देखने को मिलते हैं।
यहां आप आप रिलैक्स कर सकते हैं, योग औरएक्सरसाइज, म्यूजिकल फाउंटेनको देखना, बच्चों के लिए काफी अच्छा प्ले एरिया, फोटोग्राफी और विभिन्न तरह के पेड़ पौधे के साथ फूलों के बगीचे देख सकते हैं।
अंदर जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता और यह गार्डन सुबह 6:00 से शाम के 8:00 बजे तक हर दिन खुला रहता है।
4. Rose Garden Chandigarh
चंडीगढ़ का रोज गार्डन हर एक को अपनी ओर आकर्षित करता है चाहे वह फूल प्रेमी हो याप्राकृतिक प्रेमी।
एशिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा है बल्कि दुनिया भर में सबसे बेहतर ढंग से सजाया गया फूलों का बगीचा में से एक है। यहबगीचा 30 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें लगभग 50000 से भी ज्यादा गुलाब के पौधे लगे हुए हैं जो की 1500 अलग-अलग किस्म के है।
यहां आपको विभिन्न रंगों के गुलाब देखने को मिलेंगे जो लाल, गुलाबी, पीले, सफेद के साथ-साथ और भी हल्के रंग के कई गुलाब के प्रकार मौजूद है।
यहां लोग न सिर्फ फूल के बगीचे देखने के लिए आते हैं बल्कि यह बगीचा पिकनिक और रिलैक्स करने का भी प्रसिद्ध स्थान है।
साथी आप यहां से गुलाब के विभिन्न तरह के चीज यहां से खरीद सकते हैं जैसे कि गुलाब के तेल, गुलाब जल, कॉस्मेटिक, कपड़े और गुलाब से बने चीज।
शुल्क यहां का ₹50 है बच्चों और बड़ों दोनों के लिए, सत्ता के हर दिन यह गार्डन खुला रहता है जिसे आप सुबह 6 से 8 बजे तक देखने के लिए जा सकते हैं।
5. Sector 17 Market
अगर आप चंडीगढ़ आते हैं तो यहां का सेक्टर 17 मार्केट शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। यहां आपको विभिन्न तरह के दुकान और रेस्टोरेंट मिलते हैं जहां से आप इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़े और होम डेकोर के आइटम खरीद सकते हैं। सबसे अच्छा समय इस मार्केट में जाने का वीक डेज के दौरान होता है, इन दिनों में काम भीड़ आपके यहां मिलेगी और आप अच्छे से मार्केट को घूम सकते हैं और अपना शॉपिंग कर सकते हैं, वीकेंड्स जैसे शनिवार और रविवार के दिन छुट्टियों के कारण मार्केट में ज्यादा भीड़ रहती है और इस वजह से थोड़ी परेशानी का सामना आपको करना पड़ सकता है।
यह भी देखे- सिक्किम में घूमने वाले जगह | Places to visit in Sikkim