दार्जिलिंग जिसे क्वीन ऑफ़ हिल्स भी कहा जाता हैवेस्ट बंगाल में एकबहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां पर्यटक लाखों की मात्रा में हर साल पहुंचते हैं। इसके साथ ही यहां के चाय के बागान में उगाए गए दार्जिलिंग चाय विश्व भर में प्रसिद्ध है।
यहां आप न सिर्फ अनेक पर्यटक स्थल देख सकते हैं साथ ही यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यानी कि टॉय ट्रेन का सफर भी कर सकते हैं। टॉय ट्रेन आप न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लेकर दार्जिलिंग तक के लिए ले सकते हैं जिसके लिए टिकटिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यहां आने के लिए आप के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बहादुरगढ़ एयरपोर्ट है, ट्रेन की सहायता से भी आप यहां पहुंच सकते हैं जिसकी लिए इन सबसे नजदीक ही रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी या सिलीगुड़ी जंक्शन है, यहां से फिर आप बस से डार्लिंग पहुंच सकते हैं, इसके साथ ही शेयरिंग cabs बस स्टैंड से उपलब्ध रहती है।
1. Himalayan Zoological Park or Darjeeling Zoo
पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क या डार्लिंग जूभारत का सबसे उंचे जगह पर स्थित सबसे बड़ा जो है। यहां पर आप अनेकों प्रकार के जीव जंतु देख सकते हैं, इसमें प्रमुख तौर पर रेड पांडा, हिमालय वुल्फ और स्नो लेपर्ड शामिल है।
इससे 1958 मेंखोला गया था और अब यहांसाइबेरियन टाइगरकई ऐसे पक्षी और जानवर भी है जो एंडेंजर्ड स्पीशीज के कैटेगरी में है।
यह zoo में रेडपांडा, तिब्बती वुल्फ, हिमालय सैलामेंडर, स्नो लेपर्ड, ब्लू शीप, हिमालयन मोनल, ग्रे पीकॉकसमित कई एन जानवरों का ब्रीडिंगकराया भी चाहता है।
यहां आप सुबह के 8:30 से शाम 4:30 बजे तकघूम सकते हैं, भारतीयों के लिए एंट्री टिकट 110 रुपए है वहीं छोटे बच्चों जो की 6 साल से कम उम्र के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। कैमरा के लिए ₹10 अलग से आपको खरीदने पड़ेंगे। बृहस्पतिवार को यह जो पर्यटकों के लिए बंद रहता है।
2. Tiger Hill
डार्लिंग के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक टाइगर हिल यहां आने वाले पर्यटकशुरू से पहले जरूर पहुंचते हैं। यहां आप ऊपर जाकर कंचनजंगाऔर माउंट एवरेस्ट कोदेख सकते हैं । सूर्योदय होने से पहले सूर्य की किरणेंकंचनजंगामाउंटेन रेंज पर पड़ती है जिससे पर्वत जगमगा उठता है। कंचेनजुंगा माउंट एवरेस्ट के मुकाबले डार्लिंग से नजदीक होने के कारण ज्यादा ऊंचा लगता हैहालांकि माउंट एवरेस्ट कंचनजंगा से ज्यादा ऊंचा है।
हिमालय की कई चोटिया देखने को मिलेगी साथ हीआसपासबादलों से भरापूरी घाटी नजर आती है जोनिकलते हुए सूर्य के साथएक मनमोहक दृश्य बनती है। अगर दिन साफ रहा तोदक्षिण की तरफ आपको कुर्सांग नजर आएगा इसके साथ ही तीस्ता नदी भी दिखाई पड़ती है।
3. Batasia Loop & Gorkha War Memorial
डार्लिंग शहर से पहले और घूम रेलवे स्टेशन के बाद मौजूद बताशा लूपऔर वॉर मेमोरियल एक बेहद प्रसिद्ध जगह है। यहां टॉय ट्रेन के रेलवे ट्रेक्स गुजरते हैं यानी आप यहां से गुजरते हुए टॉय ट्रेन को देख सकते हैं। यहां आप आप कंचनजंगाके बरसे ढके छोटी देख सकते हैं साथ ही बताशा लूप में जो 90 डिग्री पर मूर्त हुआ रेलवे ट्रैकजो कि अचानक से 1000 फीटनीचे के तरफ जाता है उसके नजरे भी ले सकते हैं।
इसके बीच में बना हैवर मेमोरियल जिसे 1995 में बनाया गया था गोरख सोल्जर केयाद में जो कि भारत के आजादी होने से लेकर आज तक कई कुर्बानियां देश के लिए दे चुके हैं।
4. Tea Garden View
दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए मशहूर है और यहां से सिक नासिर पूरे भारत में बल्किभारत के बाहर भी चाय निर्यात की जाती है। डार्लिंग चाय पूरे विश्व भर मेंप्रसिद्ध है।
यहां के चाय बागान में आप जा सकते हैंऔरजानकारी के साथ-साथ आप यहां के खूबसूरतबागानका अनुभव भी ले सकते हैं।
बागन में घूमने के बाद आप बाहर लगे स्टाल से यहां के चाय पत्ती खरीद भी सकते हैं, हालांकि काफी सारे खराब क्वालिटी के चाय पत्ती यहां के लोग पर्यटकों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते हैं ऐसे में आपको सही क्वालिटी के चाय पत्ती पहचाना और खरीदना थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
5. Darjeeling Himalayan Railway
हिमालयन रेलवे या फिर दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन2 फीट चौड़ी रेलवे ट्रैक पर न्यू जलपाईगुड़ी से डार्लिंग स्टेशन के बीच चलती है । न्यू जलपाईगुड़ी लगभग 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है वहीं दार्जिलिंग स्टेशन 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है इसके कारण इस ट्रेन को काफी ऊंची चढ़ाईऔरघुमावदारपुत्री से होकर गुजरना पड़ता हैजहां आपको रास्ते में मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे। न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग स्टेशन की दूरी लगभग 88 किलोमीटर है, 7 घंटे लगते हैं और ट्रेन धीरे-धीरे घाटी से होकरगुजराती है जहां कई स्टेशन बीच में आते हैं, बीच में आपको डार्लिंग के चाय बागानऔरहरी भरी घटिया देखने को मिलती है।
इसकी ट्रेन टिकट आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन ले सकते हैं, हालांकि छुट्टियों में भारी मात्रा में टूरिस्ट आने के कारण इसके टिकट कई महीने एडवांस से ही फूल हो जाती है, ऐसे में आप डार्लिंग से घूम स्टेशन तक की कुछ दूरी की जर्नी इस ट्रेन से कर सकते हैंजिसके टिकट आमतौर पर आसानी से काउंटर से मिल जाते हैं।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिल चुका है। यहां डीजल और स्ट्रीमदो टाइप के ट्रेन चलते हैं, जिसमें दो क्लास होती है फर्स्ट क्लास और दूसरा है चेयर कर ।
6. Sandakphu Trek
इस ट्रक के दौरानआपको बहुत ही मनमोहक सनराइज और सनसेट देखने को मिलता है। साथ ही विश्व के तीन सबसे ऊंचे पर्वत में से एक भी आप ट्रैक के दौरान देख सकते हैं जिसमें विश्व की चौथी सबसे ऊंची पर्वत कुछ भी सबसे ऊंची पर्वत Lhotse और Makalu देखने को मिलती है। इसके अलावा विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत कंचनजंगा भी आपको ट्रक के दौरान नजर आती है।
ट्रैक के दौरान आपको कैंप साइड से स्लीपिंग बुद्ध देखने को भी मिलता है । स्थान से आपकोसुबह के समय समुद्र में पानी के जैसाबादलों से भरा हुआ दृश्य देखने को मिलता है जिसके बीच से सूर्योदय है या सूर्यअस्त्र होता है।