आगरा देश के सबसे ज्यादा पर्यटक वाले जगह में से एक है, यहाँ हर साल लाखो लोग आते है. यहाँ सबसे प्रसिद्ध इमारत है ताज महल, और इसके अलावा काफी सारे अन्न पर्यटक स्टाल है .
आगरा कई सालों तक मुगलों की राजधानी रह चुकी है इस वजह से यहां कई सारे ऐतिहासिक इमारतबनाए गए थे, साथ ही यहां कई तरह के गार्डन भी बने हुए हैं।
दिल्ली, जयपुर और अन्न प्रमुख और छोटे सहर से सीधे आप यहाँ आसानी से पहोच सकते है .
साथ ही हवाई सफर की मदद से भी आप आगरा के एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट्स मौजूद है.
1. Taj Mahal
यमुना नदी के किनारे ये प्रसिद्ध ईमारत को रोज़ हज़ारो की सांखिया में देसी और विदेशी पर्यटक आते है.
इससे मुग़ल शाशक शाह jahan ने भारतीय कारीगर से बनवाया है. कहा जाता है की शाह जहाँ ने इन् करगिरो के हाथ कटवा दिए. और अपनी बीवी के लिए ये यादगार स्मारक बनवाई थी ।
हालाकि दक्षिण में मंदिर के नकाशाशी और खूबसूरती ताज से कई जादा बेहतर है पर ताज जाड़ा प्रसिद्ध होने के कारण यह पर्यटक भारत में सबसे जायदा आते है ।
ताज महल यमुना नदी के किनारे मौजूद है और इसके लिए भारतीयों के लिए टिकट 50 रुपए है। और मुख्य mauoselum में जाने के लिए 200 अलग से टिकट लगते है। अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते है तो आपको कुछ डिस्काउंट मिलता है । साथ ही आप लंबी लाइन जो टिकट काउंटर पर लगती है उससे बच सकते हो।
ताज महल हर शुक्रवार को बंद रहती है और इस दिन आप यमुना नदी के किनारे से इससे देख सकते हो, हालांकि अंदर नहीं जा सकते।
2. Agra Fort
मुगल राजधानी पहले आगरा में थी इसलिए यहां पर आगरा की किला बनाई गई थी बाद में राजधानी दिल्ली में शिफ्ट कर दी गई ।
आगरा का किला को यूनेस्को वर्ड हेरिटेज साइट का दर्जा मिल चुका है । क्रूर मुगल शाहक औरंजेब की ताजपोशी इसी किले में हुई थी । इस किले को अकबर ने बाद में मरमत करवाई और विस्तार करवाया ।
इस किले को काफी बार अन्न शासक नेआक्रमण करके इस पर जीत हासिल की जिसमें मराठा, मुगल शामिल थे। औरंगजेब नेशाहजहां को बंदी इसी किले के अंदर बना कर रखा था।
ब्रिटिशर्स के पहले आखिरी भारतीय शासन के पास यह किला मराठों के पास था।
इसे देखने के लिए आप सप्ताह के कोई भी दिन यहां जा सकते हैं मतलब आगरा फोर्ट सप्ताह में सातों दिन सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहता है।
इंडियनऔर अनसार्क देश के नागरिकों के लिए अंडरटेकर मात्र ₹35 है, वही एन विदेशी नागरिकों के लिए 550 रुपए की एंट्री टिकट है।
3. Akbar’s Tomb
आगरा शहर के बाहरी छोर पर स्थिति यह इमारत अकबर ने अपनी शासन के दौरान बनवाया था। यहां अकबर के अवशेष मौजूद है। यह tomb बी के पांच मंजिल है नीचे के मंजिल लालसेंडस्टोन से बने हैं वहीं ऊपर का हिस्सा मार्बल से बना हुआ है जिसे जहांगीर ने बाद में बनवाया था।
इसकी एंट्री सुबह से ही शुरू हो जाती है और शाम तक या खुला रहता है।
एंट्री टिकट इंडियन और सा देश के नागरिकों के लिए ₹15 रखी गई है वहीं उन देशों के फॉरेनर्स के लिए ₹200 एंट्री चार्ज है।
4. Fatehpur Sikri
आगरा से लगभग 37 कम दूर ये सेहर मुग़ल शाशक अकबर का राजधानी हुआ करती थी जहाँ उसने कई ईमारत बनवाई, हालांकि सिर्फ पंद्रह बरसो के बाद राजधानी को वापस आगरा ले जाना पड़ा क्योंकि यहाँ पानी की कमी हो गयी थी।
आगरा से लगभग 37 कम दूर ये सेहर मुग़ल शाशक अकबर का राजधानी हुआ करती थी जहाँ उसने कई ईमारत बनवाई, हालांकि सिर्फ पंद्रह बरसो के बाद राजधानी को वापस आगरा ले जाना पड़ा क्योंकि यहाँ पानी की कमी हो गयी थी।
यह मुग़ल काल के दौरान बानी सबसे पहले सिटी थी जो काफी प्लानिंग के साथ बनाई गयी थी।
यह सेहर को ६ कम लम्बे दीवाल से घेरा गया था जिसमे जगह जगह पर टावर्स और ९ दरवाजे बनाये गए थे। रोड्स भी सीधे सीधे 90 डिग्री पर एक दिशा से दूसरे दिशा के तरफ बनाये गए थे।
शासन के लिए इमारत, राजा का महल और उन जरूरी इमारत जैसे प्रार्थना के लिए इमारत भी शहर के बीचो-बीच बनाई गई थी। सभी इमारतें लाल सेंडस्टोन से बनाई गई है और बहुत ही काम संगमरमर का उपयोग किया गया है। मुख्य इमारत में पंच महल, दीवाने खास, दीवानेआम, जोधा बाईपैलेस, बीरबल का घर, मस्जिद, ख्वाब गए. हिरण टावर शामिल है।
5. Mehtab Bagh
जब आगरा के ताजमहल देखने जाते हैं और अगर आप अपनी पिक्चरलेना चाहे तो हमेशा आमतौर पर यह देखा जाता है कि आपकी पिक्चर के फ्रेम में कई उन लोग आ जाते हैं। क्योंकि ताजमहल को रोजाना देखने के लिए हजारों लोग जाते हैं और यह जगहहमेशा लोगों से भरा रहता है।
इसका हाल हैमेहताब बाग जिसे ताजमहल को देखने के लिए ही शाहजहां ने अपने लिए बनवाया था। यहां से आप ताजमहल को बैकग्राउंड में रखकर अपनी एक अच्छी फोटो खिंचवा सकते हैं जहां बहुत ही कम लोग आते हैं।
कहा यह भी जाता है कि शाहजहां अपने लिए यहां एक अलग से ताजमहल बनवाना चाहता था, जो कीकाले संगमरमर काहो और जहां उसे दफनाया जा सके। हालांकि यह संभव नहीं हो सका क्योंकि उसके खुद के पुत्र औरंगजेब ने उसे आगरा फोर्ट मेंइससे पहले ही बंदी बना लिया था ।
बाढ़ के पानी के चलते यह गार्डन पूरी तरह से तबाह हो गया थाइसके बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने इस गार्डन को फिर से रिस्टोर कियाऔर मुगल के लगाए हुए पेड़ पौधे की तरह ही फिर से यहां उन्हें पेड़ पौधों को लगाया गया इसके बाद या गार्डन फिर से हरी भरी हो गई।
मेहता बाग सुबह 6:00 से शाम के 6:00 बजे तक खुली रहती है और अंदर जाने का एंट्री टिकट ₹20 है।
यानी अगर ताजमहल को आप परफेक्ट एंगल से फोटो लेना चाहते हैं, तो यह जगह आप अगली बार जरूर याद रखें।
यह भी देखे-अहमदाबाद में घूमने की जगह | Places to Visit in Ahmedabad