WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Whatsapp Channel Join Now

लक्ष्यद्वीप भारत का सबसे छोटे यूनियन टेरिटरीजमें से एक है। या 36दीपों का समूह है जो अब के खारी में मौजूद है। यहां आप साफ-सुथरे बीचेज, मनमोहन सूर्यउदय-सूर्यास्त समेतकई वॉटर स्पोर्ट्सभी कर सकते हो।

लक्षद्वीप में पर्यटक काफी कम मात्रा में आते हैं इसलिएआपको प्रकृति का सुंदर स्वरूपऔर शांत वातावरण में आनंद लेने का मजा मिलता है।

लक्षद्वीप में 5 सबसे बेहतरीन जगह

1. Amini Beach में करें स्कूबा डाइविंग

यह बीच स्कूबा डाइविंग के लिए मशहूर है और कोच्चि से लगभग 407 किलोमीटर दूर है, लक्ष्यद्वीप की राजधानी Kavaratti के दक्षिण दिशा में यह मौजूद है।

यह बीच लक्षद्वीप के सबसे पहलेखोजे जाने वाले द्वीपमें से एक पर मौजूद है। यह ओवल आकार का द्वीप अमीनी पर मौजूद है। यह द्वीप पर काफी कम पर्यटक आते हैंजिसके वजह से आपको शांत वातावरण मेंकुदरत को निहारने का मौका मिलता है। 

यहां के बालू भरे बीचेज परआप धूप सकते हुए मनमोहन दृश्य का आनंद उठा सकते हैं। 

यहां आपको कई तरह केएडवेंचर एक्टिविटीज करने को मिलेंगे जैसे की स्कूबा डाइविंग, snorkeling, कयाकिंग और reef वॉकिंग । 

यह बीच पर आपको coral sandstone देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से यह काफी प्रसिद्ध है। 

2. Kavaratti Marine Museum

Kavaratti लक्ष्यद्वीप की राजधानी है, या शहर को घूमने के लिए लाखों पर्यटकआते हैं। या द्वीपअपने लागू के लिए काफी प्रसिद्ध है, बेहद ही साफ पानी के कारण यहां आप स्कूबा डाइविंग का भी आनंद ले सकते हैं। इसमें आपको पानी के अंदर कई मछलियां और जीव को पास से देखने और उनको महसूस करने का बेहतरीन अनुभव मिलता है। 

दीप परकाफी हरियाली है और विभिन्न तरह केपेड़ पौधेके कारण यह बहुत ही सुंदर लगता है।

साथ ही यहां की मरीन म्यूजियममें भी आप जा सकते हैं जहां परकई तरह के मछली समेत एन जीवको एक साथ देखने को मिलेंगे।

3. Pitti Bird Sanctuary

पित्ती द्वीप डेड कोरलसे बना हुआ द्वीप है जो कल पानी द्वीप के काफी नजदीक है यहां से किसे अब स्पीड बोर्ड की मदद से इस दीप पर पहुंच सकते हैं। पित्ती का तमिल मेंमतलब होता हैबर्ड, इसलिए इस द्वीप का नामप्रीति द्वीपरखा गया है।

यह एक बर्ड सैंक्चुअरी है जहां आपको विभिन्न प्रकार केबर्ड्स देखने को मिलेंगे। यहां sooty tern bird, the greater crested tern bird, और the brown noddy birds समेत 75अलग-अलग पक्षियों के प्रजाति यहां आप देख सकते हैं। 

फ्लाइट से भी यहां पहुंचा जा सकता है जिसके लिएसबसे नजदीकी एयरपोर्ट अगाती द्वीप पर मौजूद है। अगाती के लिएकोचिंग से बहुत सारे फ्लाइट्स आते हैं। अगाती से पृथ्वी दीप स्पीड boat की मदद से पहुंचा जा सकता है।

4. Kadmath Island

यह द्वीप 8 किलोमीटर लंबा हैऔर यहां आप रेतीले बीचेज पर धूप का मजाबीच किनारेलेट कर ले सकते हैं। बीच के किनारे टूरिस्ट के लिएहार्ट बने हुए हैंजिसमें आप बीच किनारे रह सकते हैं। द्वीप के किनारेकाफी कम पानी हैजिसकी वजह से यहां कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स भी होते हैं और आप Kayaks, sailing boats, pedal boats, skiing boats और glass-bottomed boats किराए पर ले सकते हैं। 

साफ पानी होने की वजह से आप बीच के किनारे कई तरह के मछलियों को भी देख सकते हैं जैसे की rays और sharks। 

स्कूबा डाइविंग भी यहां किया जाता है, साथ ही यहां डीप सी डाइविंग भी होता हैं।

आप यहां के पकड़े गए मछलियों केविभिन्न तरह के व्यंजन का आनंद भी यहां आप ले सकते हैं।

5. Bangaram Atoll

रात के समय बीच, plankton के कारण नीले रंग में चमकता है, जो की बहुत ही खूबसूरत लगता है।

इस द्वीप के साफ पानी के कारण आप यहां के कोरल रीफ को आसानी से देख पाएंगे। यहां कई सारे रिजॉर्ट्स बने हुए हैं, पूरी द्वीप को देखने के लिए आप इन रिजॉर्ट्स में एक-दो दिन समय व्यतीत कर सकते हैं।

कितना खर्च आता है लक्षवद्वीप घूमे में ?

लक्षद्वीप घूमने का प्रति व्यक्ति खर्च 3 दिन दो रातों के लिए लगभग 15 से 20000 आ सकता है। हालांकि यह काम या ज्यादा भी हो सकता है, यह आपकेहोटल पर किए गएखर्च, लेजर एक्टिविटीज जैसे स्कूबा डाइविंग इत्यादि और खान-पान पर किए गए खर्च के अलावा वहां की गई शॉपिंग्स पर निर्भर करता है।

कहाँ है लक्षवद्वीप?

लक्षद्वीप अरब की सागर में 36 द्वीपों वालासमूह है, इसकी राजधानी Kavaratti है। 36 में से 10 द्वीपपर कोई लोग नहीं रहते हैं। हिंदी ओके कलएरिया 32 स्क्वायर किलोमीटर है।

कैसे जा सकते है यहाँ ?

लक्षद्वीप के लिए कोच्चि से रेगुलर फ्लाइट्स उपलब्ध रहती है। साथ ही समुद्री जहाज से भीआप यहां पहुंच सकते हैं।

अक्टूबर से मार्च, लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अनुकूल महीने रहते हैं, अप्रैल और मैं के महीनेसबसे गर्म रहते हैं। जून से अक्टूबर के बीच यहां बारिश का मौसम रहता है।

औसतन तापमान यहां का 27 से 32 डिग्री के आसपास रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *