अहमदाबाद गुजरातकी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाली शहर है, और यह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से 25 किलोमीटर दूर साबरमती नदी के किनारे स्थित है।
यह शहर टाइप्स ऑफ इंडिया के अनुसारसबसे अच्छी शहर के रैंकिंग में पहला स्थान पर रह चुका है और साथ ही इस ऑफ लिविंग में तीसरे स्थान पर भी रह चुका है।
2017 में इसे वर्ल्ड यूनेस्को हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया था।
1. Gandhi Ashram
गांधी आश्रम या साबरमती आश्रमअहमदाबाद की सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी दोनों यही रहा करते थे। महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत की थी। यहां आप महात्मा गांधी के फोटोस और पर्सनल लेटर्स लगाए हुए देख सकते हैं।
गांधी आश्रम सबसे पहले यहां से 10 किलोमीटर दूर बनाया गया था पर महात्मा गांधी को खेती के लिए जमीन चाहिए थी और पशुपालन के लिए भी इसके वजह से यहांसाबरमती नदी के किनारे वह रहना शुरू कर दिया।
यह आश्रम देखने के लिएआप पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं, यह सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहता है।
अहमदाबाद पहुंच के अहमदाबाद मेट्रो, बस या फिर ऑटो या तप की सहायता से यहां पर पहुंच सकते हैं ।
2. Sabarmati Riverfront
साबरमती रिवर वॉटर फ्रंट, साबरमती नदी के किनारे11:30 किलोमीटर का नदी के दोनों के नारेवाला हिस्सा है जिसे नदी से जमीन निकालकर पर्यटक के लिए बनाया गया है। कंस्ट्रक्शन 2005 में शुरू हुई थी और अभी तक इस पर लगभग 2014 करोड रुपए खर्च किए जा सकते हैं, जिसके उपयोग से पार्क, वॉकवे, ब्रिज और कई चीज बनाई गई है।
नदी से जो जमीन निकालकर दूसरे कामों में इस्तेमाल की गई है उसमें मुक्त तौर पर दो लेवल कावाक्य में बनाया गया है, इसके साथ हीलगभग एक चौथाई जमीनपब्लिक पार्क के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा ढेर सारे पेड़ इस पर लगाएगए हैं।
नदी के ऊपर ब्रिज बनाया गया हैजिसकी प्रेरणापतंग से ली गई है, ब्रिज के ऊपर रंग-बिरंगे रंग का इस्तेमाल किया गया है। ऊपर जाकर बैठ भी सकते हैं और नदी का नजारा ले सकते हैं। विभिन्न तरह के पेड़ पौधे भी दलित के ऊपर लगाए गए हैं।
नदी के किनारे मार्केट के लिए भी जगहउपलब्ध करा गया है जहां 1500 से ज्यादा वेंडर्स अलग-अलग तरह के समान सेल सकते हैं, साथ ही इसके चार पब्लिक वॉशरूम भी बनाए गए हैं।
नदी के एक हिस में अटल घाट भी बनाया गया है जहां विभिन्न तरह के धार्मिक त्योहार मनाया जा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी फैसेलिटीज यहां बनाए जा रहे हैं।
3. Adalaj Step-well
यह 15 वि शताब्दी का कुओं है जिसे सेतवेल कहा जाता है। यह 5 मंजिला वाला पिलर के सहायता से बना हुआ है। ऊपर की तरफ कुओं खुला हुआ है पर धुप सीधे इसके सीडी पर नहीं प्रति सिर्फ दोपहर के अलावा।
इसमें अंदर प्रवेश करने के लिए तीन दरवाजे है और अंदर का तापमान बहार से काफी ठंडा रहता है। इसके दीवारे और पिलर पर गाओं के दृश्ये और भगवन के मूर्ति बनाये हुए है जो अधिकतर अभी भी सही सलामत है।
यहां पहोचने के लिए आपको अहमदाबाद से बस लेकर यहाँ जान पड़ेगा क्योंकि यह अहमदाबाद से लगभग 19Km दूर है। प्राइवेट टैक्सी से भी यहाँ आराम से पहोचा जा सकता है पर बस से आप बेहद काम कीमत में यहाँ पहोच सकते है।
4. Kankaria Lake
शहर के बीच में बना यहां कांकरिया तालाब 15वीं शताब्दी में बनाया गया था। यहां जाकर आप शांति वातावरण में हरे भरे पेड़ को देख सकते हैं साथ ही हॉट एयर बैलून, मिनी ट्रेनराइट और कमला नेहरू जू में भी जा सकते हैं।
बैलून राइडके 10 मिनट के लिए चार्ज ₹100 है, जिसकी राइट आप सुबह 10:00 बजे से रात के 10:00 तक ले सकते हैं। जू के अंदर जाने के लिए एंट्री टिकट ₹20 है और कैमरा के लिए ₹5 अलग से ले जाता है जो सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम के 6:15 बजे तक आम तौर पर बंद होता है।
यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो से, अहमदाबाद की बसें से या फिरटैक्सी की मदद से पहुंचा जा सकता है।
5. Auto World Vintage Car Museum
अगर आप कार क शौकीन है, तो याहू म्यूजियमआपको खास पसंद आएगीहालांकि अगर आपपुरानी करें नहीं भी पसंद फिर भी एक बार के लिए आप यह विशाल विंटेज कारों का कलेक्शन देखकर कुछ समय यहां बिताना आप जरूर चाहेंगे। यहां आपको 100 से भी ज्यादा अलग-अलग कंपनी के विंटेज कारों के कलेक्शन देखने को मिलते हैं जिसमेंरोल-रो, मर्सिडीज़, जैगवार, ऑस्टिन सम्मिट कई ऑन ब्रांच के कर यहां मौजूद है।
यह म्यूजियम का का एंट्री चार्जेस₹50 प्रति व्यक्ति है। आप यहां पर कुछ कारों की सवारी भी लगभग 3:30 किलोमीटर तक ₹500 देकर कर सकते हैं हालांकि ज्यादा दूध की सवारी करने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
या म्यूजियम पूरे साल रहता है, सुबह 8:00 बजे से लेकररात के 9:00 बजे तक ।
यहां पहुंचने के लिए आप अहमदाबाद से प्राइवेट कर टैक्सी या बस के जरिएअहमदाबाद के रिंग रोड मेंस्थितियां म्यूजियमआ सकते हैं।
यह भी देखे- Places to visit in Mumbai | मुंबई में घुमने वाले जगह